
हाथरस 12 नवम्बर। इनर व्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल की सदस्याओं ने आज एक जरूरतमंद परिवार की सहायता कर मानवता की मिसाल पेश की। क्लब की ओर से एक गरीब की बेटी की शादी के लिए डबल बेड, अलमारी, दरवाजे के परदे, साड़ी, ड्राई फ्रूट, परात, सूट, कुकर सेट, पंखा, कंबल, बर्तन, टोकरी, स्टील का डिनर सेट, पलंग, बैडशीट, टेबल सहित कई उपयोगी वस्तुएँ भेंट की गईं। इस अवसर पर राधा गावर, सीमा सबलोक, पूजा, जूही, ज्योति गोयल, नामिता सिंघल, रेनू अरोरा, दीप्ति बूटिया, रूपाली, बिंदिया आदि का विशेष सराहनीय सहयोग रहा। सदस्याओं ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ही क्लब का मुख्य उद्देश्य है, और आगे भी ऐसी सामाजिक सेवा गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी।










