
हाथरस 11 नवम्बर । नगर पालिका परिषद के सभागार में आज नगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गई तथा बैठक में जहां जमकर हंगामा हुआ, वहीं सभासदों ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर हंगामा किया और आरोप लगाए। पालिका बोर्ड की बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहा। नगर पालिका परिषद के सभागार में आज आयोजित पालिका बोर्ड की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी सभासदों के समक्ष शहर के विकास से संबंधित करीब 37 प्रस्तावों को अनुमोदन हेतु पटल पर रखा गया तथा बैठक में सभासदों ने विभिन्न मुद्दों पर नगर पालिका प्रशासन को घेरा। हालांकि भारी हंगामे और विरोध के बावजूद बैठक में रखे गए सभी प्रस्ताव पारित हो गए।।
बैठक के दौरान कई सभासदों ने पालिका प्रशासन पर शहर में गंदगी, जलभराव और खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि शहर की जनता इन समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन और अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई स्थानों पर नल खराब पड़े होने व जलभराव की भी शिकायतें भी सामने आईं। हंगामे के बीच कुछ सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभासद सुनील अग्निहोत्री, मनीष अग्रवाल और नवीन सबलोक ने बैठक शुरू होते ही इसका बहिष्कार कर दिया। उनका आरोप था कि बैठक में रखे गए प्रस्ताव भ्रष्टाचार, अनियमितता से संबंधित हैं।इनके अतिरिक्त सभासद धर्मेंद्र ने अपने क्षेत्र में ढाई साल से कोई विकास कार्य न होने का आरोप लगाते हुए बैठक के दौरान ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। पालिका बोर्ड की बैठक के दौरान एक सभासद उस समय सभी का आकर्षण का केंद्र बन गए जब उन्होंने विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका भी देखने को मिला। वार्ड नंबर 20 के सभासद शाहरुख जोकर की वेशभूषा में बैठक में पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इस वेशभूषा में आए हैं। वह दिव्यांग हैं। इस दौरान तीखी नोकझोंक और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे।इन सभी विरोध प्रदर्शनों और हंगामे के बावजूद बैठक में रखे गये 38 प्रस्ताव रखे गए और सभी को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। यह सभी प्रस्ताव निर्माण, विकास व अन्य कार्यों से संबंधित है। बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) रोहित सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। पालिका बोर्ड की बैठक को लेकर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने बताया है कि शहर के विकास के लिए रात दिन मेहनत कर रही है। बोर्ड बैठक में शहर के विकास के सम्बंधित 37 प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखे गए, जिनमे सभी प्रस्ताव पास हुए है।बोर्ड बैठक के दौरान कई प्रस्तावों पर गहन चर्चा की गई। जिसमें सभासदों द्वारा विकास कार्यो से सम्बंधित प्रस्तावों पर सम्बंधित अधिकारियों से सवाल जबाब किये गए और उसके बाद प्रस्ताव पास किये गए।
नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्वेता चौधरी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह सभी प्रस्ताव लाये गए है। इन प्रस्तावों पर काम शुरू होने पर शहर का और अधिक विकास होगा। हमारे द्वारा लगातार शहर के विकास के लिए कार्य किये जा रहे है। और विकास कार्य नियंत्रण चलते रहेंगे। बोर्ड बैठक में सभासद श्रीमती बीना जैन, श्रीमती रचना गोयल, श्रीमती क्षमा शर्मा, श्रीमती विमलेश चौधरी, श्रीमती अनुपम शर्मा, हिमांशु कौशिक, सुंदरम शर्मा, सूरज माहौर, रामजीलाल वर्मा, दिनेश ठाकुर, अशोक गोला, अजय राज, अभिषेक राज, हरिशंकर कुशवाहा, दिनेश उपाध्याय, अतुल चौधरी, राकेश कुमार, धर्मेंद्र पिप्पल, शाहरुख खान, मनीष अग्रवाल पीपा, सुनील पंडित, नवीन सबलोक आदि तमाम सभासद मौजूद थे।











