सिकंदराराऊ (हसायन) 11 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह होने से पहले रात्रि के अंधेरे में एक नामजद अपने पड़ोसी के घर में घुसकर एक नाबिलग किशोरी से जबरिया दुष्कर्म किए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया है।नामजद ने किशोरी के विरोध किए जाने के दौरान किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनते ही रात्रि में परिजन भी जाग गए।किशोरी की चीख चिल्लाने की आवाज सुनते ही परिजन किशोरी के पास पहुंचे।जब तक नामजद किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर किशोर के विरोध किए जाने के दौरान किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।उक्त मामले की सूचना पीडित किशोरी के परिजनों ने तत्काल रात्रि में ही डायल एक सौ बारह पर कॉल कर पुलिस को दी। दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलते ही डायल एक सौ बारह पर तैनात पुलिस कर्मियो के अलावा जरेरा चौकी के अलावा स्थानीय कोतवाली हसायन पुलिस भी घटना स्थल मौका ए वारदात पर पहुंच गई।
पुलिस ने मौका ए वारदात घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। मंगलवार की सुबह पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से दुष्कर्म किए जाने के साथ विरोध किए जाने पर जान से मारने की लिखित तहरीर देते हुए नामजद मयंक चौहान के खिलाफ शिकायत की।पीडित किशोरी की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मयंक चौहान के खिलाफ विभिन्न धाराओ के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने घटना में नामजद को गांव से तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेजा गया।जहां से नामजद को दुष्कर्म के प्रकरण में जेल भेजा गया है।इस संबंध में हसायन कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम से जानकारी करने पर बताया कि क्षेत्र के एक गांव में हुए दुष्कर्म के प्रकरण में पीडित किशोरी के परिजनाें की लिखित तहरीर के आधार पर नामजद मयंक चौहान के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना में नामजद को तत्काल गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई जा रही है।










