
हाथरस 11 नवम्बर । शहर में अव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहे ई-रिक्शाओं को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका प्रशासन सक्रिय हो गया है। आज ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें मौके पर ही आठ हजार रूपये पंजीकरण शुल्क के रूप में वसूल किये गए। अधिकारियों ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा संचालन को व्यवस्थित करने के तहत अब इन्हें छह निर्धारित रूटों पर चलाया जाएगा ताकि जाम की समस्या में कमी आए और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। मिली जानकारी के अनुसार
तय किए गए ई-रिक्शा रूट
- तालाब चौराहा → बागला अस्पताल → पुराना अलीगढ़ मार्ग → लेबर कॉलोनी → मंडी समिति → तहसील → रुहेरी तिराहा
- तालाब चौराहा → रोडवेज बस अड्डा → गिजरौली → मीतई → नगला भुस तिराहा
- सासनी गेट चौराहा → बिजली कॉटन मिल → आरटीओ ऑफिस
- इगलास फाटक → सड़क का नगला बाईपास चौराहा
- रोडवेज बस अड्डा → वाया बीएच ऑयल मिल → जलेसर रोड → काशीराम कॉलोनी
- तालाब चौराहा → मधुगढ़ी → ओढ़ पुरा → जिला मुख्यालय → करवन नदी पुल (मथुरा रोड)
अधिकारियों ने साफ किया कि बिना रजिस्ट्रेशन या निर्धारित रूट से बाहर वाहन चलाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों में फिर से अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जुर्माना सहित अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी।नियमों के इस नए सिस्टम से शहर में ई-रिक्शा संचालन में सुधार और सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद है।










