
हाथरस 11 नवम्बर । बहजोई में आयोजित जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-5 के वार्षिक कन्वेंशन एवं अवॉर्ड सेरेमनी में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज की इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रतिष्ठित “जायंट्स श्री” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान फाउंडेशन के वर्ल्ड डिप्टी चेयरमैन श्री एस. पी. चतुर्वेदी एवं फेडरेशन-5 के प्रेसिडेंट श्री उमेश अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान उन सदस्यों को दिया जाता है जिन्होंने समाजसेवा में प्रेरणादायक नेतृत्व और उल्लेखनीय योगदान दिया हो। अपने कार्यकाल में श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय ने विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया। उनके नेतृत्व में हाथरस गूंज द्वारा वस्त्र वितरण, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, शिक्षा सहयोग और महिला कल्याण जैसे कई प्रभावी कार्य संचालित हुए। सम्मान प्राप्ति पर उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम की सामूहिक मेहनत और सेवा भाव का परिणाम है। साथ ही उन्होंने भविष्य में समाजसेवा के कार्यों को और व्यापक स्तर पर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में फेडरेशन-5 से जुड़े विभिन्न शहरों के जायंट्स सदस्य, पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं।














