
हाथरस 11 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बिना नंबर प्लेट संचालित डंपर व भारी वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़क सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वाहनों की विस्तृत जांच की गई। इसी क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कैलोरा चौराहा के पास बिना नंबर प्लेट चल रहे एक डंपर ट्रक को रोका गया। वाहन चालक द्वारा नंबर प्लेट न होने और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर पुलिस ने ट्रक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि बिना नंबर प्लेट, फर्जी नंबर या संदिग्ध वाहनों पर निरंतर निगरानी रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों पर स्वीकृत नंबर प्लेट लगवाएँ, सभी वैध दस्तावेज साथ रखें और पुलिस चेकिंग में सहयोग करें। यदि किसी संदिग्ध वाहन या गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल निकटतम थाने या डायल 112 पर सूचित करें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।










