
सिकंदराराऊ (हसायन) 01 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में ओ.एम.बी. इंटरनेशनल स्कूल, हसायन के विद्यार्थियों ने महिला सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता पर केंद्रित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।इस नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को यह संदेश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण ही एक सभ्य समाज की पहचान है। नाटक में विद्यार्थियों ने छेड़छाड़, साइबर अपराध और उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के उपायों को रोचक संवादों और अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में कक्षा 11 से भूमि सिंह, हिमांशी सेंगर, सृष्टि कश्यप, कीर्ति, डौली, महिमा सेंगर, शालू शर्मा, सृष्टि जादौन,कक्षा 10 से आरुष कौशिक, अभय प्रताप सिंह,तथा कक्षा 9 से गगन चौधरी, प्राची सिंह, वार्षिका सिंह, उमेरा एवं भूमिका सिंह ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।यह नाटक विद्यालय के शिक्षकों मुहम्मद हसीन, डिम्पल गहलोत एवं अंकुर पाराशर के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सेंगर ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा हमारे विद्यार्थियों ने समाज में महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति जो संदेश दिया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल सामाजिक जागरूकता का विकास करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक श्री सुभाष यादव ने भी विद्यार्थियों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालय की गौरवशाली पहचान को और सशक्त बनाते हैं।अंत में थाना हसायन पुलिस विभाग की टीम ने ओ.एम.बी. इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के योगदान की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता अभियानों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।











