Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 19 जुलाई । क्षेत्र की सीमावर्ती ग्राम पंचायत नगला अडू में इन दिनों बरसात के मौसम में गंदगी का जगह जगह पर अंबार लगा हुआ है।ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की मनमानी उदासीनता भरी हुई कार्य प्रणाली के कारण गांव में व्याप्त गंदगी के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार होता जा रहा है।ग्राम पंचायत के गली मुहल्लों में गंदगी व घास फूंस उत्पन्न होने से ऐसा प्रतीत होता है कि गांव के गली मुहल्लों में कई वर्षो से साफ सफाई का कार्य नही हुआ हो।ग्राम पंचायत नगला अडू हाथरस विकास खंड क्षेत्र का सीमावर्ती इलाके की ग्राम पंचायत होने के कारण साफ सफाई का कार्य होता हुआ कहीं पर भी दिखाई नही देता है।ग्राम पंचायत के वाशिन्दों का कहना है कि ग्राम पंचायत में गली मुहल्लों में जगह जगह पर गंदगी का साम्राज्य चारों तरफ फैला हुआ है।बरसात के दिनों में ग्रामीणों को गली मुहल्लों में क्षतिग्रस्त हो चुकी गली मुहल्लों की गलियो के अलावा नाली भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।ग्राम पंचायत नगला अडू में चारों तरफ गली मुहल्लों में क्षतिग्रस्त हो रही नालियों में होकर घरों का पानी भी ठीक ढंग से नहीं निकल पा रहा है।अगर गांव में हल्की मात्रा में बरसात हो जाती है तो भी बरसात का पानी जमा होने के बाद पूरी तरह गली पानी से जाम हो जाती है।बरसात कर पानी गली मुहल्लों में बनी हुई क्षतिग्रस्त हो रही नालियो के माध्यम से बापिस घर की ओर ही पानी घुसने लग जाता है।वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा संचालित किए जा रहे संचारी रोग नियत्रंण अभियान का भी कोई असर साफ सफाई पर कतई दिखाई नही दे रहा है।बरसात के मौसम में गांव में गंदगी होने के वजह से दिन तो दिन रात्रि में भी मच्छरों का प्रकोप सहने के लिए ग्रामीणों को मजबूर होना पड रहा है।बरसात के कारण उत्पन्न हो रहे मच्छरो की रोकथाम के लिए कोई प्रयास भी कारगर साबित होते हुए नही दिखाई दे रहे है।गांव में गंदगी होने के कारण वर्तमान में विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियां भी उत्पन्न होती जा रही हैं।ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाने के लिए ग्राम पंचायत भी बजट आने का इंतजार करने में लगे हुए है।ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा गांव में उत्पन्न हो रही गंदगी की समस्या को दूर कराए जाने के लिए कोई प्रयास करना तो दूर गंदगी व घास फूंस को साफ कराए जाने के लिए भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।ग्राम पंचायत के प्रधानो का कार्यकाल भी पूरा होने को आया लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत नगला अडू में दस प्रतिशत भी कार्य नहीं हो पाया है।ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि पन्द्रह वर्ष पहले ग्राम पंचायत नगला अडू जब ग्राम पंचायत पुन्नेर का हिस्सा रही थी तब उस वक्त ग्राम पंचायत पुन्नेर के माजरा नगला मलू के तत्कालीन ग्राम प्रधान के द्वारा दलित एवं पिछडा वर्ग की बस्ती के लिए जाने वाली सडक पर खंडजा बनवाकर कार्य कराया गया था।पन्द्रह वर्ष के बाद ग्राम पंचायत पुन्नेर से गांव नगला अडू को अलग कर नई ग्राम पंचायत बनाए जाने के बाद से आज तक ग्राम पंचायत में इस पंच वर्षीय ग्राम पंचायत के कार्यकाल में पूरे गांव में सिर्फ पांच सौ मीटर के करीब इंटरलाकिंग नाली खंडजा के अलावा लगभग सौ मीटर नाले का निर्माण अब तक कराया गया है।ग्रामीणों के द्वारा कई बार ग्राम पंचायत की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से भी शिकायत की गई है।मगर आज तक कोई भी जिम्मेदार के द्वारा साफ सफाई का कार्य कराए जाने के अलावा गांव में क्षतिग्रस्त हो चुके पुराने जर्जर खंडजे व नाली को बनवाए जाने की ओर कतई ध्यान नही दिया गया है।बरसात के दिनों में गांव की इन गलियो में होकर निकलते समय या तो ग्रामीण कीचड युक्त गंदगी की चपेट में आ जाते है या फिर घास फूंस होने के कारण जहरीले जीव जंतुओं का भय लगने के कारण भयभीत होते रहते है।गांव में गंदगी होने के कारण संक्रामक बीमारियो के उत्पन्न होने की भी संभावना भी ग्रामीणों को लग रही है।इस संबंध में ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा से जब उनके सम्पर्क मोबाइल नंबर पर ग्राम पंचायत नगला अडू में गंदगी साफ सफाई नही हाेने व गली मुहल्लों में क्षतिग्रस्त नाली खंडजा के निर्माण कार्य को लेकर बातचीत की तो मनीष कुमार वर्मा वह अपना बयान देने के बजाए स्वंय ही प्रतिउत्तर करते हुए बोले कि ग्राम पंचायत में साफ सफाई या विकास कार्य नही हो पाए तो अब क्या किया जाए आप ही बताइए जितनी बडी ग्राम पंचायत होगी उतना बजट आता उसी के हिसाब कार्य कराते है।फिलहाल बरसात के मौसम में दिक्कत परेशानी हो रही है।बजट आते ही ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page