हाथरस, 19 जुलाई। श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा जाहरवीर गोगा जी महाराज की 44वीं विशाल छड़ी शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ । इस अवसर पर शहर की सड़कों पर भक्ति, संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। शोभायात्रा का शुभारंभ आज सांय 4 बजे परंपरागत पूजा-अर्चना के साथ माता लाला का नगला स्थित पथवारी मंदिर से हुआ । प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य आदि ने संयुक्त रूप से श्री जाहरवीर बाबा की आरती उतार कर 44वीं विशाल छड़ी शोभायात्रा का भव्य शुभारम्भ किया । एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा समेत कई जिलों की एलईडी झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नामचीन बैंड ने शोभायात्रा में चार चाँद लगाए ।
श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का विशेष रथ शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें बाबा जी ने नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिए । शोभायात्रा के उपरांत आज रात सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला में बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। वहीं कल 20 जुलाई रविवार को शाम 7 बजे से वहीं पर विशाल फूल बंगला सजावट व बाबा जी के अलौकिक श्रृंगार दर्शन कराए जाएंगे। आयोजकों ने समस्त धर्मप्रेमी जनमानस, शहरवासियों, भक्तों, पूर्व पदाधिकारियों और मेला समिति के सदस्यों से बड़ी संख्या में शोभायात्रा एवं जागरण में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है । इस मौके पर मेला अध्यक्ष बालमुकुंद वार्ष्णेय, महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय तेल वाले, कोषाध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय व मंत्री अनिल वर्मा माही के अलावा शुभम गुप्ता, उमाकांत, धीरज जैन, मूलचंद वार्ष्णेय, अंकित गौड़, मुकेश यादव, हिमांशु पुरोहित, छोटू पुरोहित, शिवम वार्ष्णेय, अनिमेष वार्ष्णेय ,अमायन गुप्ता, अभिमेश वार्ष्णेय, बालमुकुंद वार्ष्णेय, कौशल वार्ष्णेय, हरगोविंद वार्ष्णेय, कृष्णा गुप्ता, गोपाल दास गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अंजू गुप्ता, एकता वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, राजन वार्ष्णेय, चंदा वार्ष्णेय, जमुना वार्ष्णेय के अलावा सैंकड़ों भक्त मौजूद रहे।