हाथरस 19 जुलाई । संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में ‘अलंकरण समारोह’ का आयोजन गरिमामय और भव्य तरीके से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप प्रभागीय न्यायाधीश प्रज्ञा यादव रहीं। समारोह की शुरुआत विद्यालय बैंड की सुमधुर धुन पर मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई। विद्यालय प्रांगण में उनका स्वागत बड़े ही भावभीने अंदाज में किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधा भेंट किया गया। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि, विद्यालय के प्रबंधक फादर जोर्ज पॉल, प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा, पूर्व प्रधानमंत्री एवं नवनियुक्त प्रधानमंत्री ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।अलंकरण समारोह के अंतर्गत विद्यालय के नवनियुक्त छात्र मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नव प्रधानमंत्री दिव्यांश वशिष्ठ और प्रधानमंत्री संस्कृति कुलश्रेष्ठ, विपक्ष के नेता सार्थक अग्रवाल व वान्या खुराना, स्पीकर हर्षित सिंघल व जान्हवी और अन्य मंत्री जैसे खेल मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, अनुशासन मंत्री, शिक्षा मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री आदि ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने सभी को शपथ दिलाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपीं। साथ ही विद्यालय के चारों सदनों – कलाम, टैगोर, पटेल और आजाद – के कप्तानों को उनके झंडे सौंपे गए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समूहगान, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को मनोरंजक बना दिया।
दर्शकों ने बार-बार तालियों से प्रस्तुतियों की सराहना की। मुख्य अतिथि मिस प्रज्ञा यादव ने अपने संदेश में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि विद्यालय में जो हम सीखते हैं, वह जीवनभर हमारे साथ रहता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। यही समय है अपने व्यक्तित्व को निखारने का। जीवन में ऐसा कार्य करें जिससे आपके माता-पिता, विद्यालय और शहर को आप पर गर्व हो। उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं टूंडला के ‘क्राइस्ट द किंग’ स्कूल से पढ़ी हैं और आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर गर्व महसूस कर रही हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने मुख्य अतिथि, निवर्तमान कैबिनेट के सदस्यों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और नवनियुक्त मंत्रिमंडल से ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की। नवनियुक्त प्रधानमंत्री संस्कृति कुलश्रेष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अपनी पूरी कैबिनेट की ओर से निष्पक्ष और मेहनती कार्य की प्रतिज्ञा दोहराई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। पूरा विद्यालय प्रांगण छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण, अभिभावकों और मीडिया कर्मियों की उपस्थिति से भरा हुआ था।