हमारे पूज्य श्री जगदीश शरण जी मित्तल (भट्टे वाले) पुत्र स्व० श्री मोतिलाल जी मित्तल का आकस्मिक आज 19 –07–2025 दिन शनिवार को निधन हो गया है, उनकी शव यात्रा/अंतिम यात्रा निज निवास, दिल्ली वाला मोहल्ला, हाथरस से दि० 20 –07–2025 दिन रविवार की सुबह 9 बजे मथुरा (यमुना जी) को प्रस्थान करेगी। हमारा हाथरस श्री जगदीश शरण जी मित्तल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल–
सुमन अग्रवाल (पत्नी), राजीव शरण मित्तल संजीव कुमार मित्तल (पुत्रगण)
उमा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल – दीप बंसल शिखा अग्रवाल – प्रदीप अग्रवाल (पुत्री– दामाद)