हाथरस 19 जुलाई । श्रावण मास के द्वितीय सप्ताह में कांवड़ यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी श्री राहुल पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने हाथरस-सादाबाद मार्ग पर प्रशासन द्वारा स्थापित कांवड़ शिविरों/कैम्पों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगला भुस, बढ़ार व कुरसंडा मोड़ स्थित शिविरों का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने शिविरों की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि—“कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित रहें और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।”उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिविरों में विद्युत, पेयजल, स्वल्पाहार, चिकित्सा एवं रात्रि विश्राम जैसी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध रहें। उन्होंने शिविर प्रभारी अधिकारियों से प्रत्येक सुविधा को श्रद्धालु-केंद्रित दृष्टिकोण से संचालित करने को कहा।पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि श्रावण मास में सड़कों पर बढ़े आवागमन को नियंत्रित करने हेतु 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती आवश्यकतानुसार की जा रही है।“कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार का ट्रैफिक जाम न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। बाहरी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा निर्बाध हो।” निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी हाथरस, उप जिलाधिकारी सादाबाद, संबंधित क्षेत्राधिकारी, एनएचएआई प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।