सादाबाद 19 जुलाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने तहसील सादाबाद में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए।
सादाबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, उप जिलाधिकारी सादाबाद एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को ओटीएस अभियान के तहत विद्युत बिल, मीटर रीडिंग, ओवर लोडिंग जैसी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कराये जाने के निर्देश दिए। वर्षा के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त विद्युत पोल/विद्युत लाईन की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए, जिससे कि आमजनमानस को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि नाली, चकमार्ग, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण/अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों की पुनरावृत्ति किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि एवं चकमार्गों पर पुनः कब्जा किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए, यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा भूमि कब्जा मुक्त होने के पश्चात पुनः कब्जा करने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। जिनकी ड्यूटी कांवड़ यात्रा को सम्पन्न कराने हेतु लगाई गई है वह अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें और इसमें किसी भी प्रकार की शिक्षिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कांवड़ यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कैम्पों में स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
तहसील समाधान दिवस में 84 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे़ निर्देश दिए।
इसके अलावा हाथरस तहसील में कुल 71 शिकायतों में 8 शिकायत, तहसील सासनी में 27 शिकायतों में से 4 तथा सि0राऊ तहसील में कुल 72 शिकायतों में से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील समाधान दिवस की मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सादाबाद, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस आदि उपस्थित रहे।