सादाबाद 17 जुलाई । विद्युत विभाग ने बिसावर में विद्युत सेवा महा अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया। कैंप में 60 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकतर शिकायतें मीटर खराब होने और गलत रीडिंग की थीं। साथ ही बिजली ओवरलोड की समस्या भी सामने आई।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की ट्रिपिंग बहुत होती है। बारिश शुरू होते ही बिजली चली जाती है। पिछले महीने आई आंधी के बाद गांव में 8 से 10 दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे पीने के पानी की भी समस्या हुई। कैंप में विधायक प्रदीप कुमार गुड्डू चौधरी और अधिशासी अभियंता अमित कुमार मौजूद रहे। विधायक ने अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि पिछली आंधी से विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान हुआ। कई बिजली के खंभे टूट गए, जिन्हें बदला गया है।ग्रामीणों ने शिकायत की कि मीटर अधिक बिल दिखाते हैं और कर्मचारी कनेक्शन काट देते हैं। कैंप में बकाया बिल के रूप में डेढ़ लाख रुपए से अधिक का राजस्व वसूला गया। विद्युत विभाग ने बड़े गांवों और कस्बों में और भी मेगा कैंप लगाने का निर्णय लिया है।