सिकंदराराऊ (हसायन) 10 दिसंबर । शासन के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जामंत्री ए.के.शर्मा के संयुक्त आदेश पर विद्युत विभाग के बडे बकाएदार उपभोक्ताओ को विद्युत बिल के राजस्व में ओटीएस एक मुश्त समाधान योजना के तहत बकाया धनराशि को जमा करने के लिए पन्द्रह दिसबंर से संचालित किए जा रहे योजना को लेकर विभाग के अधिकारियो ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। विद्युत उपखंड अधिकारी चतुर्थ के एसडीओ उपखंड अधिकारी शुभम सिंह व विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के द्वारा कस्बा व देहात क्षेत्र में उपभोक्ताओ को बिजली बिल में छूट का लाभ दिलाने के लिए प्रचार प्रसार कर जन जागरूकता अभियान चलवाया जा रहा है।विद्युत उपखंड अधिकारी शुभम सिंह, अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल ने बताया कि पन्द्रह दिसंबर दिन रविवार से एक मुश्त समाधान योजना के तहत ओटीएस का कार्य कराया जाएगा। सभी बकाएदार उपभोक्ता समय से किसी भी विद्युत उपकेन्द्र या उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पंजीकरण कराकर छूट का लाभ प्राप्त कर बिल में राहत पा सकते है। उन्होने बताया कि जिन उपभोक्ताओ के द्वारा संयोजन लेने से अब तक बिल नही जमा किए है वह भी इस योजना के तहत छूट प्राप्त कर सकते है।बिजली कर्मचारियो के द्वारा जगह जगह बैनर पोस्टर चस्पा कर जगह जगह पर माइक से उदघोषणा कर छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओ को जागरूक किया।