हाथरस 05 दिसंबर । आज पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा देर सांय गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग कर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, प्रभारी यातायात, समस्त थाना प्रभारी, समस्त चौकी प्रभारी, लिपिक/आंकिंक/आईजीआरएस आदि समस्त शाखा प्रभारी को आगामी 06 दिसम्बर की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने दिशा निर्देश दिये गये तथा मुख्यमंत्री, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र, द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । एसपी द्वारा मीटिंग के दौरान जनपद की समस्त अम्बेडकर जी व महात्मा बुद्ध जी की मूर्तियों आदि पर कार्यक्रमों के दौरान होने वाली भीड के सम्बन्ध में जानकारी तथा स्थलीय निरीक्षण कर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियों लगाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तथा बताया गया कि जनपद में कही भी कोई साम्प्रदायिक घटना घटित न हो, विगत 15 वर्षो का त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाये तथा पूर्व में हुये विवादो का निस्तारण अवश्य करा लिया जाये । साथ ही जनपद की समस्त मस्जिद/दरगाह/ईदगाहो पर पर्याप्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये व मिश्रित आबादी व संवेदनशील क्षेत्रो में ड्रोन कैमरो के माध्यम से चैकिंग की जाये । जनपद में निकलने वाले जुलूस एवं रामबारात आदि के पूरे रुट का भ्रमण कर पर्याप्त पुलिसकर्मियों की बॉक्स फार्मेशन में ड्यूटी लगायी जाये ।
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्र/शिकायतों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण/विधिक निस्तारण किया जाये । एवं इसी क्रम में महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में कोई भी अवैध टैक्सी/बस स्टैण्ड संचालित ना हो एवं समस्त थाना क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर डग्गामार वाहनों, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले, माल वाहक वाहनों में सवारी ले जाने, हूटर/सायरन का प्रयोग करने वाले आदि वाहनों की लगातार स्थान बदल-बदल कर चेकिंग करने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पब्लिक ग्रीवांश पोर्टल, त्रिनेत्र एप्प पर डाटा की फीडिंग करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में एसपी द्वारा ”मिशन शक्ति फेज-V” एवं थानों पर बनायी गई एन्टीरोमियों स्क्वाड, महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । साथ ही धर्मगुरूओं/जुलूस आदि के आयोजकों के साथ मीटिंग करने करने हेतु निर्देशित किया गया । एसपी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को थानों पर लम्बित विवेनाओं के विधिक निस्तारण, वांछित/वारंटी/फरार/पुरूष्कार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बडे अपराधियों पर कार्यवाही/निगरानी करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में 14(1) के अन्तर्गत माफियाओं की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने एवं नये गैंग पजीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगणो से वार्ता कर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये अतिक्रमण हटवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ आगामी त्यौहार क्रिसमस आदि व नये वर्ष के अवसर पर पूर्व में हुई घटनाओं का अवलोकन कर नियमित चैकिंग की जाये ।
एसपी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में चोरी, लूट व अन्य घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु मॉर्निंग पुलिसिंग, दिन व रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त करने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने एवं चैकिंग के दौरान एवं अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की नियमित चैकिंग करने तथा समय-समय पर बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया ।