हाथरस 27 नवम्बर । पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती छह माह की मासूम की बुधवार की तड़के सुबह तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर बच्ची को उपचार के लिए इमरजेंसी में लाया गया । यहां से मासूम को अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। मृत बच्ची के पिता का आरोप है कि बिना मुझे कोई जानकारी दिए ही बच्ची को रेफर कर दिया। मृत मासूम मधु के पिता राजकुमार ने बताया कि 24 की रात को मधु को बुखार आया था। बुखार आने की स्थिति में 25 की सुबह सासनी के सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। यहां मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद परिजनों को जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची बेहद कमजोर है। इसको बागला अस्पताल में लेकर आइए, जिससे कि भर्ती किया जा सके। परिजन बच्ची के कपडे़ व अन्य जरुरी सामान लेने के घर गए। पिता राजकुमार ने बताया कि यहां से जब लौटे तो पैरामेडिकल स्टाफ जा चुका था। इसके बाद 26 की सुबह बागला जिला अस्प्ताल में आए । यहां पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर लिया। मैं घर पर पैसे व कुछ सामान लेने के लिए वापस चला आया। अपना मोबाइल नंबर व अन्य रिकॉर्ड दर्ज कराया। 27 की सुबह करीब 3.30 बजे मेरी बेटी की तबियत बिगड़ गई। मुझे बिना फोन किए व सूचना दिए ही मेरी बेटी को अलीगढ़ रेफर कर दिया। जब कि मेरा मोबाइल नंबर भर्ती करते समय लिया था।उन्होंने बताया कि मैं होटल पर कार्य करके गुजर बसर कर रहा हूं। राजकुमार का आरोप है कि मुझे बिना बताए ही तबियत बिगड़ने पर मेरी बेटी को मां के साथ रेफर करते हुए एंबुलेंस से अलीगढ़ भेज दिया। जब तक मैं अपने घर से निकला, तब तक तो एंबुलेंस मेरे गांव में आ चुकी थी। इसमें मेरी मृत बेटी थी।
सीएमएस सूर्य प्रकाश का कहना है कि बच्ची की तबियत बिगड़ी थी। इमरजेंसी से उसे रेफर किया था। रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ा है। पुर्नवास केंद्र में भर्ती थी।