हाथरस 14 अप्रैल । आज से सहालग का सीजन शुरू हो गया है, जो 7 जून तक चलेगा। इन तीन महीनों के दौरान शादी विवाह सहित सभी मांगलिक कार्यों का आयोजन किया जाएगा। सहालग को लेकर बाजारों में भी जमकर खरीददारी हो रही है। इस सीजन में जिले में करीब 1100 शादियों का अनुमान है। हाथरस जिलेभर के गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं पहले से ही बुक हो चुकी हैं। शहनाई की गूंज एक बार फिर से पूरे जिले में सुनाई देने लगेगी। आज शाम से ही शहर में शादियों के कार्यक्रमों की धूम रहेगी, और सुबह से ही कार्यक्रम स्थलों पर तैयारी शुरू हो गई है। पिछले कुछ दिनों से बाजारों में खरीदारी की रफ्तार तेज हो गई थी। इसी बीच, जनपद के कैटरिंग, हलवाई, टेंट, सजावट और फोटोग्राफरों की भी व्यस्तता बढ़ने वाली है। पहले से हुई बुकिंग के अनुसार सभी सेवा प्रदाता अपने काम में जुट जाएंगे। सबसे ज्यादा शादियां मई में पंडित सीपू जी महाराज के अनुसार, इस सीजन में सबसे अधिक विवाह के मुहूर्त मई महीने में हैं। मई में कुल 18 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, जो इस सीजन की सबसे अधिक संख्या है।
विवाह के शुभ मुहूर्त:
-
अप्रैल: 14, 15, 18, 20, 25, 29, 30
-
मई: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 28
-
जून: 1, 2, 3, 4, 5, 7
-
चातुर्मास (6 जुलाई से नवंबर तक): मांगलिक कार्यों का अभाव
-
नवंबर: 18, 21, 22, 23, 25, 30
-
दिसंबर: 4, 5, 6