Hamara Hathras

पुरदिलनगर : रामलीला मैदान में बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन

सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 05 नवंबर । कस्बे के रामलीला मैदान में बजरंग दल की टीम द्वारा साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। बजरंग दल के सदस्य ललित द्विवेदी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से प्रतिवर्ष कस्बे के विभिन्न मंदिरों पर साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति, एकता और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का कार्य करता है, इसलिए हर गांव और शहर में ऐसे पाठ का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने सभी हिंदू समाज के लोगों से इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान ललित द्विवेदी के साथ विष्णु शर्मा, लालू पंडित, अंकित माहेश्वरी, विशाल, संगम, देवांश, छोटू, राहुल और अनंत सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version